*कलेक्टर सौरभ कुमार ने जनदर्शन में सुनी लोगो की समस्याएं*

*कलेक्टर सौरभ कुमार ने जनदर्शन में सुनी लोगो की समस्याएं*
जनदर्शन में कलेक्टर


बिलासपुर।कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज राशन कार्ड, पेंशन, आवास, राशन, पानी की समस्या, रोजगार सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर लगभग 101 आवेदन दिए। जनदर्शन में बिरकोना के ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए बताया कि बिरकोना नगोई के पास नहर के पाईप को जाम कर पानी की सप्लाई बंद कर दिया गया है, जिसके कारण वहां के लगभग 300 किसानों को कृषि के लिए पानी की समस्या हो रही है। कलेक्टर ने उनकी पानी सप्लाई की मांग पर एसडीएम बिलासपुर एवं सिंचाई विभाग को निराकरण के निर्देश दिए। कोटा ब्लॉक के ग्राम केंदा के किसानों ने बताया कि जवस नदी से नहर बनवाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 8 वर्ष पूर्व भूमि अधिग्रहित की गई थी, जिसका मुआवजा राशि अभी तक अप्राप्त है। किसानों ने व्यपवर्तन नहर योजना के अंतर्गत जमीन अधिकृत किसानों को लंबित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने इसे टीएल में लेते हुए उक्त मामले की आवश्यक जांच कर एसडीएम कोटा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। तखतपुर जनपद पंचायत के 23 ग्राम पंचायतों के अस्थायी रोजगार सहायकों ने नियमित वेतन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए हर माह मानदेय प्रदाय कराने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर ने इस मामले को टीएल में लेते हुए सीईओ जनपद तखतपुर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। ग्राम निरतू के ग्रामीणों ने मौहारपारा की सड़क अत्यंत खराब होने की जानकारी देते हुए सड़क मरम्मत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसके लिए कार्यपालन अभियंता, आरईएस को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट