*श्रेष्ठी कुर्मी समाज विकास समिति के नवगठित पधाधिकारियो का हुआ शपथ ग्रहण समारोह*
बिलासपुर।श्रेष्ठी कुर्मी समाज विकास समिति बिलासपुर के सदस्यों की आमसभा में आयोजित की गई। जिसमें नव गठित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। सभी पदाधिकारियों को शपथ समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक लखनलाल कौशिक ने नवनिर्वाचित समाज के अध्यक्ष के रूप में घनश्याम कौशिक, उपाध्यक्ष भुनेश्वर कौशिक, सचिव बसंत कश्यप, सह-सचिव लक्ष्मी कौशिक, कोषाध्यक्ष विनोद कौशिक, संगठन सचिव दिनेश कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र कौशिक, समीर कौशिक, रमाशंकर, कौशिक, शैलेन्द्र कौशिक ने पद और समाज की नीति रिति के सिद्धांतो को आत्मसात करने को कहा।
श्रेष्ठी कुर्मी समाज विकास समिति के द्वारा समाजीक संगठन को मजबूत करने एवं विकास कार्य करने हेतु सभी वर्गों के लिए विभिन्नों प्रकोष्ठ का गठन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में का शिक्षा प्रकोष्ठ - श्रवण कौशिक, कृषि प्रकोष्ठ- अर्जुन कौशिक, विधि प्रकोष्ठ - मनीष कौशिक, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ- भूपेंद्र कौशिक, व्यापारी प्रकोष्ठ- देवी कौशिक, महिला प्रकोष्ठ- श्रीमती इंद्राणी एवं सती कौशिक ने अपने कर्तव्यों के प्रति शपथ लिया।व ग्राम इकाई प्रमुखों को भी शपथ दिलाई गयी।
समाज के संरक्षक, सलाहकार एवं प्रबुद्ध स्वजातीय सदस्यों द्वारा सामाजिक रीति नीति पर बनाया गया। आमसभा में 6 सामाजिक विषयों पर नीति रीति बना पर चर्चा हुई। आम सभा में सामाजिक कुरीतियाँ, दहेज प्रथा, खर्चीली शादी समारोह को रोकने के लिए नीति बनाई गई। मृत्युभोज को शांति भोज के रूप सादा भोजन कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ सामाजिक आर्थिक कोष कि गठन, शैक्षिक विकास एवं सामूहिक विवाह तथा युवक-युवति परिचय सम्मेलन महत्वपूर्ण विषयों पर आम सभा में प्रस्ताव लाया गयी जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।आयोजन पूर्णतः सादगीपूर्ण रहा जिसमें श्रेष्ठी कुर्मी समाज के संस्कृति एवं परम्परा पालन किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम कौशिक ने आमसभा को संबोधित करते हुए समाज के गरिमा को बढ़ाने एवं समाज को विकास के मार्ग में उन्मुख करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने की बात कहीं। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक नीति रीति सर्वप्रमुख होता है और यही संस्कार हमारी असली पहचान है। इस नीति नियमों एवं सामाजिक व्यवस्था से ऊपर कोई भी व्यक्ति नहीं हो सकता। उन्होंने समाज के युवाओं को भी सामाजिक कार्यक्रमों में आगे बढ़ कर भाग लेने के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष जैलाल कौशिक, लखन लाल कौशिक, शिवबालक कौशिक, सलाहकार गौरीशंकर कौशिक, हनुमान कौशिक, रामेश्वर कौशिक, राजेश कश्यप, विष्णु कौशिक की विशेष उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समाज के सभी सदस्यों के साथ ग्राम हरदी के स्वजातीय कार्यकर्ता जिसमे हरदीकला लिमतरी जोन योगेश्वर कौशिक, विनोदकौशिक, संतोष कौशिक, देवी कौशिक, मनोज कैशिक, विरेन्द्र कौशिक, सतीश कौशिक, अशोक कौशिक, रोहित कौशिक, बंशीलाल कौशिक, हरिशंकर कौशिक, नीरज कौशिक बलराज कौशिक का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सुनील कौशिक ने किया।
ब्यूरो रिपोर्ट