बिलासपुर से निर्दलीय प्रत्याशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस,भूतपूर्व सैनिक राणा चुनाव मैदान में, वर्तमान हालत पर क्या कहा देखिए mornews

बिलासपुर से निर्दलीय प्रत्याशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस,भूतपूर्व सैनिक राणा चुनाव मैदान में, वर्तमान हालत पर क्या कहा देखिए mornews

बिलासपुर।विधानसभा क्षेत्र से भूतपूर्व सैनिक महेंद्र प्रताप सिंह राणा चुनाव मैदान में है।सोमवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा और संसद में देश के 38 लाख सैनिकों का भी अपना प्रतिनिधि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीत जाते हैं तो वे बिलासपुर के सामाजिक एवं राष्ट्रवादी संगठनों के साथ मिलकर लोक विधान सभा समिति बनाएंगे जो आगे के निर्णय लेंगे।

इसमें किस पार्टी में शामिल होना से लेकर शहर का विकास तक सम्मिलित होगा। महेंद्र प्रताप सिंह राणा कहते हैं कि जरूरी नहीं है कि भ्रष्टाचारियों के साथ रहकर कोई भी भ्रष्टाचारी हो जाए। उनका मानना है कि वे ऐसे लोगों के बीच रहकर भी अपना चरित्र बरकरार रखेंगे और यथा संभवम उनमें भी परिवर्तन लाएंगे। बिलासपुर का सिपाही बनकर चुनाव मैदान में उतरे महेंद्र प्रताप सिंह राणा के मुताबिक उन्हें देशभर से सैनिकों और उनके परिवार का समर्थन मिल रहा है। इतना ही नहीं राष्ट्रवादी नेता भी उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं।अपनी व्यथा बताते हुए महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने कहा कि बिलासपुर के पास ही शहीद सैनिक का परिवार मनरेगा में मजदूरी करने को विवश है तो वही एक शहीद पुलिस कर्मचारी की प्रतिमा लगाने के लिए उसके ही परिवार से पैसे मांगे जा रहे हैं।  महेंद्र प्रताप सिंह राणा बताते हैं कि अपनी यह व्यथा सरकार तक पहुंचाने के लिए वर्तमान में उनका कोई नुमाइंदा नहीं है इसीलिए वे सत्ता में भागीदारी चाहते हैं।उन्होंने कहा कि एक सच्चा सैनिक कभी रिटायर नहीं होता । एक बार वर्दी पहन ली तो फिर अंतिम सांस तक वह किसी न किसी रूप में देश की सेवा करता रहता है। देश सेवा का एक आयाम लोकतंत्र में सक्रिय हिस्सेदारी भी है। बिलासपुर को एक कस्बा मानते हुए कहते हैं कि अभी भी बिलासपुर में विकास की अपार संभावना है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने हीं बिलासपुर को छला है, अगर उन्हें अवसर मिलता है तो जाहिर है वे सत्तारूढ़ पार्टी के साथ सरकार का हिस्सा बनेंगे लेकिन अपने सिद्धांतों से हटे बगैर वे सैनिक परिवारों और बिलासपुर शहर के विकास के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगाएंगे।महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने यह भी खुलासा किया कि भाजपा और कांग्रेस के अलावा लगभग सभी दलों ने चुनाव से पहले उनसे संपर्क किया था।स्वतंत्र प्रत्याशी राणा ने कहा की वो वोट कटवा नही है।

ब्यूरो रिपोर्ट