गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए विपुल शर्मा 17 सितंबर को बिलासपुर से वृंदावन धाम से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे
◆गौमाता राष्ट्रमाता जागरण पद यात्रा
◆बिलासपुर छत्तीसगढ़ से वृंदावन धाम से दिल्ली तक पदयात्रा
गौ माता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन 20 नवंबर 2023 को दिल्ली पर होने जा रहा है । इस आंदोलन पर पूज्य गुरुदेव भगवान शंकराचार्य जी के साथ पर पूज्य संत श्री गोपालमणि जी महाराज पूज्य श्री गोपाल दास जी महाराज पूज्य श्री देवकीनंदन जी ठाकुर पूज्य श्री अनिरुद्चार्य जी पूज्य श्री प्रदीप मिश्रा जी एवं पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ऐसे महान विभूतियों के साथ पर पूरे भारत से गौ भक्तों गौ सेवकों के साथ पर 20 नवंबर 2023 को महाजन आंदोलन में हुंकार भरेंगे।
बिलासपुर शहर के गौ सेवक विपुल शर्मा द्वारा 17 सितंबर को बिलासपुर से वृंदावन, वृंदावन से दिल्ली पदयात्रा आरंभ की जा रही है ।
विपुल शर्मा ने बताया यात्रा का मकसद केंद्र सरकार से ये नीचे दिया गया मांग है पूरा करना है।
(1)गौ माता राष्ट्र माता घोषित कर गौहत्या मुक्त भारत बने।
(2)गोचर भूमि मुक्त भारत हो
(3) हर जिले पर गौ अभ्यारण बने
(4) 10 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों पर देसी गाय का दूध निशुल्क वितरण किया जाए
(5) किसानों को गोबर का मूल्य ₹50 दिया जाए और गोमूत्र ₹100 लीटर खरीदा जाए
(6) गौ मंत्रालय अलग से बनाया जाए
(7) रासायनिक खाद बंद कर गोबर खाद को प्राथमिकता दी जाए ।
(8) गौ अभ्यारण हर ज़िले पर बनाया जाए
(9) भारत में सभी नेशनल हाईवे पर गौसेवा धाम हॉस्पिटल खोला जाए जिसका संचालन स्थानीय गौसेवको से करवा जाए ।
(10) डायल 1962 में घायल गौ वंश के इलाज हेतु योजना को सुचारु रूप से पुरे भारत में चलाया जाएं।
(11) सभी गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में एक सर्जन एक डॉक्टर की पद स्थापना हो सभी दवाइया गौ सेवा धाम में सरकार द्वारा निशुल्क दी जाएं ।
(12) बिलासपुर में संचालित 17 वर्षा से बीमार एक्सिडेंट में घायल गौ माता के लिए हॉस्पिटल खोलने के लिए बिलासपुर गौ सेवा धाम को 5 एकड़ जमीन प्रदान की जाए ।
20 नवंबर 2023 को दिल्ली में होने जा रहे राष्ट्रव्यापी महाजन आंदोलन में जा के केंद्र सरकार से ये मांग पूरा करने की कोशिश की जाएंगी।