*हथियार रखकर घुम रहे आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरप्तार* *आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई*
बिलासपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तखतपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लागातार पेट्रोलिंग एवं गस्त कर असामाजिक तत्वों के उपर सतत् निगरानी रखी जा रही है। तखतपुर टाउन एवम देहात पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम गाड़ाघाट टिकरी शांति चौक के पास आरोपी राजेश ठाकुर अपने पास लोहे का हथियार लेकर घुम रहा था, तथा आम जनता में दहशत फैला रहा था, जिसे तखतपुर पुलिस द्वारा पकडकर आरोपी के पास से लोहे का हथियार जप्त किया गया। आरोपी राजेश ठाकुर को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट