*वाहन व्यवस्था हेतु नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्य संपादन हेतु वाहन व्यवस्था के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को नोडल अधिकारी तथा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री असीम माथुर, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अमर सिंह राज, जिला पंचायत के जिला समन्वयक श्री सुनील जाससवाल और सहायक सांख्यिकी अधिकारी आशीष सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा शासकीय कृषि महाविद्यालय चातरखार परिसर में मतदान कर्मियों के सामग्री वितरण, रवानगी एवं वापसी, जोनल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रेक्षकों, पुलिस फोर्स, फ्लाईंग स्काट, व्हीएसटी, एसएसटी, अनुवीक्षण दल, व्यय दल, वीडियो अनुश्रवण दल, ईव्हीएम (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी) लगने वाले विभिन्न प्रकार के लेखन सामग्रियों, फार्म, प्रपत्र एवं लिफाफे आदि के परिवहन, वाहनों के पीओएल पर्ची जारी करने तथा प्रदाय व कार्य, अधिग्रहित वाहनों के पंजी संधारण, आरसी बुक, लाग कार्ड संधारण, वाहन मालिक का नाम आदि, मतदान उपरांत गाड़ियों को मुक्त करने सहित अन्य कार्यों का संपादन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमोदन से किया जाएगा। इसी तरह मतदान कर्मियों के रवानगी हेतु समस्त वाहनों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करना संबंधित रिटर्निंग आफिसर्स एवं संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर्स की जिम्मेदारी होगी।