कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांगें व समस्याएं* *खुले में फसल चराई रोकने के आवेदन पर दिखाई गंभीरता, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांगें व समस्याएं*  *खुले में फसल चराई रोकने के आवेदन पर दिखाई गंभीरता, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली । जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज कलेक्टर  राहुल देव ने आमजनों की मांगों, समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम छटन के ग्रामीणों द्वारा आवारा मवेशियों के खुले में फसल चराई को रोकने संबंधी आवेदन पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने कहा कि राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शौचालय, आवास आदि से संबंधित आवेदनों का विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। एक भी पात्र व्यक्ति शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। 
         जनदर्शन में 101 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम केशलीकला के ग्रामीणों ने ग्राम में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने, ग्राम बाघामुड़ा के दयाराम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि दिलाने, जवाहर वार्ड मुंगेली के डिम्पल यादव ने आवास व शौचालय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम सेमरिया के लैनदास ने सार्वजनिक भवन से अतिक्रमण हटाने, शिवाजी वार्ड के हरेन्द्र सिंह ने जमीन की आनलाईन रिकार्ड में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम भटगांव के कांता प्रसाद ने अंत्यावसायी विभाग की योजना के तहत स्वरोजगार हेतु ऋण दिलाने, ग्राम बैगाकापा के सरपंच ने ग्राम में मुक्तिधाम व नाली निर्माण की स्वीकृति दिलाने, ग्राम पंडरभट्ठा के टेकराम गर्ग ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने और ग्राम खपरीडीह के मंजू यादव ने अपने बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने सहित अन्य आवेदकों ने भी अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर  मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।