*जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा कबीर जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शमिल*
रायपुर।शहर में आज कबीर जयंती धूमधाम से मनाई गई समाज के लोगों द्वारा आज भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई थी वही जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने नगर निगम कार्यालय के सामने भव्य मंच से शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कबीर जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था जिसमें श्री शर्मा प्रमुख रूप से शामिल हुए। पंकज शर्मा ने कहा कि संत कबीर ने समाज में व्याप्त रूढ़ियों तथा अन्धविश्वासों पर करारा व्यंग्य किया है। उन्होने धर्म का सम्बन्ध सत्य से जोड़कर समाज में व्याप्त रूढ़िवादी परम्परा का खण्डन किया है। उन्होंने मानव जाति को सर्वश्रैष्ठ बताया है तथा कहा है कि इसमें से कोई भी ऊंचा या नीचा नहीं है। एक महान क्रान्तिकारी होने के कारण उन्होने समाज में व्याप्त अनेक कुरूतीयों व बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया । मानव जाति को एक अच्छा सन्देश दिया है।हमें उनके सन्देश को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
ब्यूरो रिपोर्ट