राजीव भवन में तैनात सुरक्षा कंपनियों को हटाया, कांग्रेस ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

राजीव भवन में तैनात सुरक्षा कंपनियों को हटाया, कांग्रेस ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

रायपुर। रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हटाने पर कांग्रेस ने रायपुर पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को आवदेन देकर बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश इकाई मुख्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव भवन रायपुर में विगत कई वर्षों से सुरक्षाकर्मी तैनात थी। लेकिन फरवरी 2024 में तैनात सुरक्षा कंपनियों को पूर्ण रूप से हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी गतिविधियां चल रही है। जिसे प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं के साथ ही राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के विशिष्ट अतिविष्ठ नेताओं का आगमन होते रहता है। अतः पुलिस अधीक्षक से आग्रह है कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल में राजीव भवन में सुरक्षाकर्मी कंपनी तैनात किया जाए।