मिसल बंदोबस्त का रिकॉर्ड देखना हुआ अब आसान 1929-1945 तक के जमीन के रिकार्ड देख सकेंगे मोबाईल पर

मिसल बंदोबस्त का रिकॉर्ड देखना हुआ अब आसान 1929-1945 तक के जमीन के रिकार्ड देख सकेंगे मोबाईल पर

रायपुर। मिसल बंदोबस्त का रिकॉर्ड देखना हुआ आसान
1929 -1945 तक के जमीन के रिकॉर्ड देख सकेंगे मोबाइल पर, डाउनलोड करके निकाल सकते हैं प्रिंट। अंग्रेजों के जमाने से मिसल बंदोबस्त का रिकॉर्ड अब ऑनलाइन कर दिया गया है, जमीन दस्तावेज लेने के लिए अब तहसील कार्यालय व पटवारी कार्यालय नहीं जाने पड़ेंगे। मोबाइल से पीडीएफ बनाकर डाउनलोड कर प्रिंट लिया जा सकेगा। राज्य सरकार ने लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मिसल बंदोबस्त ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है। एक ओर जहां तहसील कार्यालय के चक्कर से पीछा छूटेगा वहीं जमीन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी फ्री में मिलेगी।मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड पोर्टल के लिए नए लिंक https:revenue.cg.nic.in/missal/
जारी किया गया है।इसे क्लिक करने के साथ ही रिकॉर्ड खोजे ग्राम वार एम रिकॉर्ड खोजे नाम वार से लोग अपने कंप्यूटर या मोबाइल में 1929 से 1945 का रिकॉर्ड आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https:revenue.cg.nic.in/missal/
पर जाना होगा। होम पेज पर पूछी गई जानकारियां जैसे जिला, तहसील, राजस्व नंबर, पटवारी हल्का नंबर, गांव ,अभिलेख का चुनाव करना होगा।सभी पूछी गई जानकारी को दर्ज करके खोजे पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड लिस्ट खुल जाती है खुले हुए पेज के नाम ढूंढने और आगे सिलेक्ट लिखा होगा वहां क्लिक करें इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिंट के ऑप्शन पर जाकर प्रिंट भी निकाल सकते हैं। इस पोर्टल के लांच होने से किसानों को काफी सुविधा होगी तथा उन्हे राजस्व विभाग के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट