*अवैध धान पर फिर कार्रवाई, साढ़े 3 लाख का 108 क्विंटल धान जब्त*
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर आज अवैध धान संग्रहण के विरुद्ध फिर कार्रवाई की गई। दो ठिकानों पर दबिश देकर 108 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। एक दुकान को टिम द्वारा सील भी कर दिया गया। जब्त किए गए धान की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए की है।
कलेक्टर शरण ने कहा कि धान खरीदी के लिए अब सीमित समय बचा है। इस दौरान कोचिया और दलाल किस्म के लोग मौके का नाजायज फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।उनके मंसूबों को कुचलने टीमों को सक्रिय कर दिया है। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि आज तखतपुर तहसील ग्राम भीमपुर में साहू किराना स्टोर प्रोपराइटर मनोज साहू पिता बंसीलाल साहू कोचिया के द्वारा 230 बोरी धान बिना किसी वैध दस्तावेज के रखा गया था | जिसे संयुक्त टीम द्वारा जप्त किया गया और दुकान सील करने की कार्रवाई की गई
| इसके अलावा एक अन्य प्रकरण में ग्राम लिम्ही में बलराम यादव के द्वारा 40 बोरी धान का अवैध रूप से संग्रहण करना पाया गया | जिसे मंडी अधिनियम की धारा 23 के अंतर्गत जप्त किया गया | इस प्रकार कुल 270 बोरी धान (108 क्विंटल) जप्त किया गया | उन्होंने कहा कि अब हर रोज कार्रवाई जारी रहेगी। खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी तेज कर दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट