अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद को ग्लोबल आइकन अवार्ड 2025

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद को ग्लोबल आइकन अवार्ड 2025

बिलासपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा विकलांगों की सेवा के लिए मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी एवं महामंडलेश्वर गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराजश्री द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह आयोजन अंबेडकर इंटरनेशनल ऑडिटोरियम, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित की गई, जहां यह सम्मान प्रदान किया गया, इस अवसर पर प्रदीप मेडिकल एजेंसी तेलीपारा बिलासपुर में, एक बैठक आयोजित कर प्रसन्नता व्यक्त की गई, तथा विकलांग सेवा के क्षेत्र में परिषद की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रमुख पदाधिकारीयों द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही साथ शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर ( महाराष्ट्र) में आयोजित विकलांग विमर्श पर केंद्रित 15 वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर से आए विद्वानों के साथ परिषद की ओर से डा. विनय कुमार पाठक, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, श्री मदन मोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री, न्यायमूर्ति श्री चंद्रभूषण वाजपेई, विष्णु कुमार तिवारी, दीनदयाल यादव, बाल गोविंद अग्रवाल व राष्ट्रीय प्रवक्ता, डॉ. सुरेश माहेश्वरी अमलनेर (महाराष्ट्र ) की सहभागिता महत्वपूर्ण रही.  इस अवसर पर डा. विनय कुमार पाठक द्वारा लिखित" विकलांग विमर्श दशा और दिशा " ग्रंथ का डॉ. गीता दौड़मनी कोल्हापुर द्वारा मराठी में अनुवादित ग्रंथ का विमोचन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रमाणित हुई, इसी तरह आगामी 15 एवं 16 फरवरी 2025 को विकलांगों के सामूहिक विवाह के आयोजन में सभी सदस्यों को रायपुर में सम्मिलित होने का निवेदन किया गया, इसी के साथ आगामी मार्च एवं अप्रैल माह में आंखों की जांच तथा  मोतियाबिंद  का ऑपरेशन, एवं शल्यक्रिया के माध्यम से पैरों की विकृति को दूर करने के लिए एक शल्य शिविर का आयोजन करने  का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए मदनमोहन अग्रवाल एवं राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 34 विधाओं में कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का चयन हुआ जो कि परिषद के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है। इस बीच लक्ष्मी ने प्रतिभा उन्नयन कार्यक्रम के लिए ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ करने की बात रखी, वही प्रोफेसर बी.एल. गोयल ने विकलांग सेवा कार्यों को सतत जारी रखने का आवाहन किया, आभार प्रदर्शन श्री डीपी गुप्ता द्वारा किया गया,  इस अवसर पर डॉ विनय कुमार पाठक, श्रीमती विद्या केडिया, पवन नालोटिया , राजू सुल्तानिया, नित्यानंद अग्रवाल, डॉ.ए के यदु, डॉ. अरुण अग्रवाल, आर. के .गेंदले, लक्ष्मी कुमार जायसवाल, दर्शन सिंह सेखों आदि उपस्थित रहे।  .