शहर के वार्डों में होंगे विभिन्न कार्य विधायक निधि से 2 करोड़ 13 लाख के कई काम स्वीकृत
बिलासपुर विधानसभा के विधायक अमर अग्रवाल ने विधायक निधि से शहर विकास के लिए विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवनों के निर्माण, बोर खनन, शौचालय निर्माण, उद्यान निर्माण , गार्डन, स्कूलों में शेड एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य हेतु कुल 25 कार्यों के लिए दो करोड़ तेरह लाख पचास हजार की स्वीकृति प्रदान की है । विधायक निधि से प्रस्तावित कार्यों में वार्ड नंबर 19 पारिजात कॉलोनी में , वार्ड नंबर 32 इमली पारा में,वार्ड नंबर 54 सरकंडा अरविंद नगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10-10 लाख रु, वार्ड नंबर 67 सरकंडा में कलश परिसर कॉलोनी के पास,वार्ड नंबर 41 सांई भूमि सोसायटी के पास,
वार्ड नंबर 63 बंधवा पारा सत्तबहनीया मंदिर
सामुदायिक निर्माण हेतु 15 -15 लाख लागत की राशि स्वीकृत की गई है।इसी प्रकार टिकारापारा में सामुदायिक भवन में अन्य निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपए, वार्ड नंबर 30 लाल बहादुर शास्त्री शाला में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, सिंधी कॉलोनी जरहाभाटा में शेड निर्माण के लिए दस लाख रूपए एवम विवेकानंद कॉलोनी महराणा चौक हनुमान मंदिर के पास शेड निर्माण के लिए 5.5 लाख रूपए विधायक निधि से स्वीकृत किए गए है। वार्ड नंबर 15 सत्ताईस खोली श्रीराम उद्यान में अन्य निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपए, रिंग रोड 2 में सामुदायिक भवन में अन्य निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड नंबर 61 प्रगति संघ कालीवाडी सरकंडा में सामुदायिक भवन में प्रथम तल निर्माण हेतु 14 लाख रूपए ,वार्ड नंबर 62 सार्वजनिक शिव मंदिर के पास सीपत रोड सरकंडा में बोर खनन शेड निर्माण स्टील रेलिंग निर्माण के लिए के 15 लाख रूपए विधायक निधि से दिए जाएंगे। शासकीय उ मा शाला राजेन्द्र नगर बिलासपुर में 4 नग शौचालय हेतु 7 लाख, रामदुलारे दुबे शासकीय बालक उ मा विद्यालय सरकंडा में प्रथम तल के छत निर्माण शेड एवं हाल, अतिरक्ति कक्ष, 2 नग शौचालय हेतु कुल 17 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।इस प्रकार कुल 25 कार्यों के लिए 2 करोड़ 13 लाख पचास हजार की राशि विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्य विधायक निधि से कराए जाएंगे।कलेक्टर कार्यालय द्वारा निर्माण एजेंसी नगर निगम को प्रस्तावित कार्यों के लिए स्थल परीक्षण एवं प्राक्कलन तैयार करने निर्देशित किया गया है, तैयार प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति के पश्चात कार्य आदेश जारी किए जाएंगे। पूर्व मंत्री एवम नगर विधायक अमर अग्रवाल में बताया जन सुविधाओं की दृष्टि से शहर के अलग-अलग वार्डो से प्राप्त मांग के अनुसार उक्त कार्यों को करने के लिए विधायक निधि से राशि का प्रावधान किया गया है, शहर विकास से संबंधित कार्यों के लिए राशि की कमी नही होगी। कांग्रेस राज्य में ठप्प पड़े कार्यों को गति देने के लिए भा ज पा सरकार के द्वारा प्रतिबद्धता से प्रयास
किये जा रहे है।
ब्यूरो रिपोर्ट