मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने का आदेश संविधान और लोकतंत्र के साथ ही पूरे देश की जनता की है - दिलीप कौशिक

मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने का आदेश संविधान और लोकतंत्र के साथ ही पूरे देश की जनता की है - दिलीप कौशिक

पथरिया - प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता अधिवक्ता दिलीप कौशिक ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के आदेश को संविधान और लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा है कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा  साजिश पूर्ण ढंग से बदनीयती पूर्वक की जा रही कारवाई को पूरे देश की जनता देख रही है ।
श्री कौशिक ने कहा कि श्री राहुल गांधी द्वारा संसद में और देश भर में मोदी सरकार की असफलता को उजागर करने से घबराई भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करने तथा अगला चुनाव भी लड़ने अयोग्य घोषित करने के लिए मानहानि के झूठे मामले में फंसाने की साजिश की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर दूध का दूध  और पानी का पानी कर दिया  है।।यह प्रजातंत्र की और पूरे देश की जनता की जीत है ।उम्मीद है राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता जल्द से जल्द वापिस होगी और वे लोकसभा की कार्रवाई में धमाकेदार  हिस्सा लेंगे। हमें लोकसभा अध्यक्ष से भी उम्मीद है कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करते हुए उन्हें मोदी सरकार के अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली महाबहस में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।