*जिले के नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न* *सभी वर्गों के मतदाताओं में मतदान करने दिखा खासा उत्साह
![*जिले के नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न* *सभी वर्गों के मतदाताओं में मतदान करने दिखा खासा उत्साह](https://mornews.in/uploads/images/2025/02/image_750x_67ab81462ed49.jpg)
मुंगेली । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत जिले के नगर पालिका मुंगेली, नगर पालिका लोरमी, नगर पंचायत पथरिया, सरगांव, बरेला एवं जरहागांव के सभी 123 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। सबेरे से ही मतदान को लेकर सभी वर्गों के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवा, दिव्यांगजन व वरिष्ठजन सहित सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।
सभी नगरीय निकायों में प्रातः 08 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस दौरान लोगों ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता निभाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया, बैरिकेटिंग, स्वास्थ्य आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। वहीं दिव्यांगजनों व चलने-फिरने में असमर्थ लोगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाईड एवं मतदान संगवारियों ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मार्गदर्शन में सभी मतदान केन्द्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा कर्मी लगातार मतदान केन्द्र में डटे रहे।
*कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, खिंचाई सेल्फी*
नगरीय निकायों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों और स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित बी.आर.साव स्कूल मतदान केन्द्र पहुंचकर सेल्फी बूथ में सेल्फी खिंचवाई और मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही युवा मतदाताओं को पहली बार मतदान में भागीदारी निभाने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात कलेक्टर एवं एसपी ने नगर पंचायत पथरिया के हाईस्कूल, कन्या मिडिल शाला भवन चोरभट्ठी मतदान केन्द्र और आदर्श मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद स्कूल नगर पालिका लोरमी का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं से बातचीत कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की अपील की और मतदान के महत्व के बारे में बताया।
कलेक्टर ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है। हर एक वोट कीमती है और यह राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता जनता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। नगरीय निकाय निर्वाचन में जिस तरह लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वह काफी सराहनीय है। नगरीय निकाय के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रामप्रसाद चौहान ने भी विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
*नवीन मतदाताओं में दिखा उत्साह, लोरमी की युवती ने अमेरिका से आकर किया मतदान*
नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नवीन मतदाता काफी उत्साहित नजर आए और अपने परिवारजनों के साथ मतदान केन्द्र जाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान किया। नगर पालिका लोरमी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र में लोरमी की कोमल खत्री ने भी अमेरिका से आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। कोमल खत्री ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अमेरिका से आकर लोरमी में मतदान करना उनकेे लिए गौरव की बात है। वे आगे भी इसी तरह मतदान में अपनी भागीदारी निभाएंगी।
*मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई व्हील चेयर की व्यवस्था*
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसका सभी दिव्यांगजनों ने उपयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिव्यांग मतदाता चाव सिंह खांडे ने नगर पालिका मुंगेली के मतदान केंद्र क्रमांक 13 पर जाकर अपना मताधिकार प्रयोग किया और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा की सराहना की। इसी तरह अन्य दिव्यांगजनों ने भी जिला प्रशासन की व्यवस्था से खुश दिखाई दिए।
*आदर्श मतदान केन्द्रों में दिखी छत्तीसगढ़ परम्परा एवं संस्कृति की झलक*
जिले के सभी नगरीय निकायों में कुल 08 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे, जिसे छत्तीसगढ़ की परम्परा एवं संस्कृति को दर्शाते हुए विशेष रूप से सजाया गया था, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना। सभी आदर्श मतदान केन्द्रों में सेल्फी बूथ, गुब्बारा व आकर्षक रंगोली सहित छत्तीसगढ़ की विशिष्ट परम्परा व संस्कृति की झलक देखने को मिली। नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं गिरधारी लाल यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित प्रशासनिक अमला विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहे और निर्वाचन गतिविधि पर लगातार नजर बनाए रहे।