कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम के लिए चयनित भवन का किया निरीक्षण* *अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मुंगेली । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रशासनिक तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत बरेला और जरहागांव के लिए स्ट्रांग रूम हेतु जिला मुख्यालय स्थित जिला ग्रंथालय और बी.आर. साव स्कूल में चयनित भवन का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कहा कि स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण, सामग्री मिलान, पार्किंग और मतगणना कक्ष की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने भवनों में साफ-सफाई, बिजली सुविधा, पानी की आपूर्ति, शौचालय और पार्किंग जैसी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने स्थल का सुरक्षा के दृष्टिकोण से गहन निरीक्षण किया और बैरिकेटिंग सहित सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए। बता दें कि नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत बरेला और जरहागांव के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला ग्रंथालय और बी.आर. साव स्कूल में स्ट्रांग रूम का निर्माण किया जा रहा है। मतदान दलों को सामग्री वितरण और मतगणना का कार्य भी इन्हीं स्थलों पर संपन्न किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर गिरधारी लाल यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।