क्षेत्र में मनाई गई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, रोहराकला में अटल चौक का हुआ सौंदर्यीकर
पथरिया:- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर नगर सहित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस मनाया गया जहां अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को साझा किया गया । सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रोहराकला में सरपंच एवम युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र साहू , और भाजपा नेता लोकेश साहू ने स्थानीय अटल चौक का सौंदर्यीकरण कराकर ग्रामवासियों के साथ सुशासन दिवस मनाया ।ग्रामीणों ने पंचायत के सभी जनप्रतिनिधिओ की उपस्थित में अटल जी के छायाचित्र में माल्यापर्ण कर धूप बत्ती जलाकर उनका स्मरण किया, इस दौरान ग्राम पंचायत रोहराकला के सरपंच और भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उनका सदैव हमारे प्रदेश के विकास के लिए ध्यान रहा है, उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो को मुख्य मार्ग से जोड़ने प्रधानमंत्री सड़क योजना लाई गई जिसने ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदली है ।
इस दौरान सरपंच श्री राजेंद्र साहू, श्रीमती छैल राकेशउप सरपंच, सचिव भागवत प्रसाद बघेल,पीला लाल साहू, भागबली साहू, जनी साहू, बलकरण निषाद, चोला साहू होमन, साहू चैतू यादव, विनोद गंधर्व, पुष्पा गंधर्व, लोकेश साहू, झुमुक लाल साहू, दीक्षित गंधर्व कोटवार, सरिता ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रिमा सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा साहू, अंजोरा ध्रुव, अन्य मौजूद रहे!!
नगर में मना सुशासन दिवस -
भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर नगर पंचायत पथरिया द्वारा भव्य "अटल जन्मोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अटल जी के विचारों और उनके योगदान को याद कीये ।
नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 08 अटल चौक के पास अटल जी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर निश्चल गुप्ता जिला महामंत्री, जसपाल सिंह छाबड़ा, गणेश सोनी, रघुनन्दन कर्माकर, बलराम जायसवाल, अंजनी कौशिक, इन्द्रजीत यादव, बलदाउ जायसवाल, गोपाल डडसेना रघु वैष्णव, रविन्द्र बघेल, शिवकुमार जायसवाल, छोटू पाली ओमू दीवान, पीलाराम जायसवाल उमेद साहू, रामकुशल यादव, गयाराम डडसेना,,उमेश यादव, के के देवांगन खिलावन साहू भावेश गुप्ता ,मिलन निषाद, रामशरण पटेल आदि कार्य कर्ता गण उपस्थित हुए