पाइपलाइन के लिए खोदी सड़क, बनी परेशानी:नल जल योजना के लिए सड़क खोदकर डाली पाइप लाइन, अभी तक नहीं की मरम्मत ग्रामीण परेशान

पाइपलाइन के लिए खोदी सड़क, बनी परेशानी:नल जल योजना के लिए सड़क खोदकर डाली पाइप लाइन, अभी तक नहीं की मरम्मत ग्रामीण परेशान

पथरिया - पथरिया ब्लॉक में आने वाले ग्राम पंचायत खैरा में नल जल योजना की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क अब गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ठेकेदार द्वारा गाँव के सड़क  बीच से खोदकर पाइप लाइन डाल दी है। लेकिन सड़क की मरम्मत ठेकेदार के द्वारा नहीं की गई। जो बरसात के दिनों मे मुसीबत बन गया है

ग्रामीणों ने बताया की गाँव मे पानी की समस्या के लिए शासन द्वारा नलजल योजना के तहत ठेकेदार को कार्य करने का आदेश दिया गया था। जिसमे ठेकेदार द्वारा  पाइप बिछाने के नाम से गाँव की मुख्यमंत्री सड़क योजना मार्ग को सड़क को पूरा खोद डाला गया है।
जिसकी शिकायत  ग्रामवासियो ने जनपद पंचायत सिईओ से की है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर  एंव कीचड़ होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात प्रारंभ होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी  कीचड के अलावा कुछ भी  नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग  से स्कूली बच्चे एंव  किसानों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है। 
साथ ही इसी मार्ग से मरीज को अस्पताल जाना पड़ता है लेकिन इस बदहाल सड़क को ठीक करने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है
वही गाँव के लोगो ने बताया की सड़क मरमत एंव कीचड़ को साफ करने को लेकर जनपद पंचायत से गुहार लगाई है 
। लेकिन अभी तक सड़क की स्थिति नहीं बदली ।
वही न तो अभी तक ठेकेदार द्वारा सड़क को ठीक किया गया है और न ही मुख्यमंत्री सड़क योजना विभाग के लोग।