जमीन सबंधी मामले को लेकर घर मे आग लगाने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

जमीन सबंधी मामले को लेकर घर मे आग लगाने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

पथरिया - घटना थाना अंतर्गत ग्राम डाकाचाका का है। जहाँ जमीन सबंधी मामले मे  दो लोग मिलकर एक घर मे आग लगा दी।जिससे घर आग मे जलकर खाक हो गया। 

पथरिया थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चन्द्रा ने बताया की ग्राम डाकाचाका निवासी प्रार्थी शोभाराम सोनवानी ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया की दिन बुधवार को शाम 4 बजे लगभग गाँव के भर्री खार के पास उसके भाई राजेंद्र सोनवानी को ग्राम के ही डेविड सोनवानी एंव सुखदास सोनवानी के द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी के डंडे एवं बेल्ट बेल्ट से मारपीट किया गया है साथ ही मोटरसायकल मे भी तोड़फोड़ करते हुए खेत मे बने झोपड़ी पर आग लगा दिया गया है ।
जिस पर पुलिस मामले मे अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । 
  पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद डेविड एवं सुखदास   ग्राम से फरार हो गये थे।
जिनका पुलिस पतासाजी कर रही थी।
 सुचना पर  घटना के आरोपी डेविड सोनवानी पिता सुखदास  सोनवानी निवासी ग्राम डाकाचाका, सुखदास सोनवानी   पिता स्व शिव प्रसाद  डाकाचाका को उनके बिलासपुर के घर से पड़कर थाना लाया गया।
जिन्हे पुलिस द्वारा  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।