*कलेक्टर राहुल देव ने स्वीप कार्यक्रम के तहत संत रविदास महाविद्यालय सरगांव में युवाओं को मतदान करने की दिलाई शपथ*

*कलेक्टर राहुल देव ने स्वीप कार्यक्रम के तहत संत रविदास महाविद्यालय सरगांव में युवाओं को मतदान करने की दिलाई शपथ*
*कलेक्टर राहुल देव ने स्वीप कार्यक्रम के तहत संत रविदास महाविद्यालय सरगांव में युवाओं को मतदान करने की दिलाई शपथ*

मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ नगर पंचायत सरगांव स्थित संत रविदास शासकीय महाविद्यालय में आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु ‘‘एक वोट से होय फैसला, मतदान का यही हौसला’’ स्लोगन के साथ बनाए गए रंगोली का अवलोकन किया और सराहना की। साथ ही मतदान के संबंध में विचार व्यक्त करने वाले दो छात्रों को पेन व डायरी प्रदान कर सम्मानित किया।
         कलेक्टर ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्रों को फॉर्म 06 भी प्रदान किया और भरकर नजदीकी मतदान केंद्र में जमा करने कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र में प्रत्येक की भागीदारी जरूरी है, मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान सबसे जरूरी है। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को 31 अगस्त तक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाने की बात कही। इस अवसर पर उपसंचालक अचानकमार टाइगर रिजर्व विष्णुनायर, पथरिया एसडीएम शबी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

*ग्राम रोहराकला में मतदान केन्द्र क्रमांक 54 का किया निरीक्षण*



      कलेक्टर ने ग्राम रोहराकला में मतदान केन्द्र क्रमांक 54 का भी निरीक्षण किया और अभिविहित अधिकारी तथा बीएलओ से मतदान केंद्रों व मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने और विलोपित करने की प्रकिया की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्राप्त नवीन फार्म का अवलोकन किया तथा ऑनलाइन एंट्री से मिलान कराया और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। इसमें लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ने घर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए।