*कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने यूनिट का किया निरीक्षण* *अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के दिए निर्देश
मुंगेली - प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी नगरीय निकायों में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज नगर भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में मोबाइल मेडिकल यूनिट बस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल यूनिट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, आवश्यक उपकरण, स्टॉफ एवं उन्हें वेतन भुगतान के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने मोबाइल मेडिकल स्टॉफ को निर्धारित स्थल एवं समय पर पहुंचने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल यूनिट में जांच लैब और दवाईयों की उपलब्धता के बारे में पूछा। इस दौरान बताया गया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में शुगर, ब्लड प्रेशर, फीवर, कफ, मलेरिया जैसी 42 प्रकार की स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। लोगों को निःशुल्क उपचार के साथ-साथ आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई व उचित परामर्श भी दिया जाता है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 01 चिकित्सक-विशेषज्ञ, 01 स्टाफ नर्स, 01 फार्मासिस्ट, 01 लैब टेक्नीशियन और वाहन चालक मौजूद होते हैं, जिनके माध्यम से मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया जाता है। यदि किसी मरीज में गंभीर बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाता है।
*कलेक्टर और एसपी ने कला-केंद्र का भी किया औचक निरीक्षण*
कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में युवाओं को विभिन्न विधाओं गायन, वादन, पेंटिंग, नृत्य आदि में प्रतिभा निखारने हेतु प्रशिक्षण देने के लिए संचालित कला-केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां गंदगी एवं अव्यवस्था को देखकर नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कला-केंद्र के व्यवस्थित संचालन हेतु कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।