*संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने कलेक्टर व एसपी के साथ जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण* *मरीजों का संवेदशीलता के साथ बेहतर इलाज के दिए निर्देश

*संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने कलेक्टर व एसपी के साथ जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण*  *मरीजों का संवेदशीलता के साथ बेहतर इलाज के दिए निर्देश

मुंगेली । बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के साथ जिला चिकित्सालय  मुंगेली का औचक निरीक्षण किया और मरीजों से हाल-चाल पूछकर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिवतराई के मरीज से पुछा यहां ईलाज तो ठीक से हो रहा है न ? किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है ? इस पर मरीज ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सुविधा काफी अच्छी है। यहां बेहतर ईलाज हो रहा है। संभागायुक्त ने चिकित्सकों को मरीजों का संवेदनशीलता के साथ बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।


         संभागायुक्त  कांवरे ने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली और सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डायलिसिस कक्ष में लछनपुर के मरीज श्री योगेश साहू से बातचीत कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपस्थिति पंजी, कैशबुक संधारण आदि पंजियो का अवलोकन किया और व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए। उन्होंने जनरल वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से चिकित्सकों के प्रतिदिन आने की जानकारी भी ली। संभागायुक्त ने सभी चिकित्सक और स्टॉफ को समय पर उपस्थित होकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।