समाज में समान अवसर और सम्मान के हकदार है दिव्यांग बच्चे - बेदी

समाज में समान अवसर और सम्मान के हकदार है दिव्यांग बच्चे  - बेदी

पथरिया - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार एवं जिला मिशन समन्वयक कार्यालय  मुंगेली के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों और उनके पालकों के साथ साथ शिक्षकों का विकासखण्ड स्तरीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को बीआरसी भवन पथरिया मे अयोजित किया गया | उक्त प्रशिक्षण में विकासखण्ड के प्राथमिक शालाओ से 50 शिक्षक ,उच्च प्राथमिक शालाओ से 50 शिक्षक एवं इन्ही शालाओ से 50 दिव्यांग छात्र एवं उनके पालकों को बुलाया गया था। प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई लिखाई मे दक्ष बनाने के लिये विशेष शिक्षा तकनीक को साझा करना था वही दिव्यांग बच्चों से सम्मानजनक  व्यवहार करना सीखाना था । प्रशिक्षण मे इन बच्चो को समावेशी शिक्षा के तहत जो भी योजना स्कूल शिक्षा विभाग से चल रहा है उनका लाभ इन बच्चो को मिल सके एवं शाला में दिव्यांग बच्चों के अनुकूल वातावरण निर्माण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पी.एस बेदी ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा की दिव्यांग बच्चो एवं उनके पालकों के लिय यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है इस प्रशिक्षण से हमें जानकारी मिलती है कि हम दिव्यांग बच्चो से घर में, समाज में, और सबसे महवपूर्ण शाला में व्यहार किस तरह व्यवहार करें तथा उनको समाज में कन्धा से कन्धा मिलाकर चलने हेतु प्रोत्साहित करे ।उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण में सीखे तकनीकों का उपयोग सुनिश्चित करने निर्देशित किया | सहायक जिला मिशन समन्वयक  अशोक कश्यप के द्वारा समावेशी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा गया की शिक्षक सभ्य समाज का निर्माता होता है  और  समावेशी शिक्षा सभ्य समाज निर्माण की पहली शर्त है , जहां दिव्यांग बच्चों को समान अवसर और सम्मान प्राप्त हो ।यह प्रशिक्षण हमे इसकी तकनीक सीखाने में कारगर होगा ।पालको को भी अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिय कहा गया था  ताकि इन बच्चो की शिक्षा व्यवस्था सुव्यवस्थित ह्यो साथ साथ घर और परिवार में भी दिव्यांग बच्चों को सम्मान मिले ।  विकास खंड समन्वयक अशोक यादव ने कहा कि ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जावे, इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती प्रिया यादव एवं हाई स्कूल खुटेरा से व्याख्याता श्री अश्वनी कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण मे सहायक जिला मिशन समन्वयक (समावेशी शिक्षा) अशोक कश्यप, विकासखण्ड समन्वयक  अशोक यादव, बीआरपी  प्रिया यादव, अशोक सोनवानी इग्नाईट इंगीलिश मीडियम स्कूल पथरिया, धर्मपाल सिंह, रामेश्वर राजपूत, कुंजबिहारी यादव, हेमलाल साहू, बृजमोहन सोनवानी उपस्थित रहे