गुरु बालक दास जयंती पर भव्य शौर्ययात्रा व विचार गोष्ठी आयोजित
पथरिया - महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास की 219वीं जयंती के अवसर पर भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन ग्राम जरेली में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एस. डी. बंजारे (सेवानिवृत्त प्राचार्य),विशिष्ट अतिथि विनोद कोशले,भाव सिंह डाहरे,टेकराम मिरी मंच पर उपस्थित रहे। इनके आगमन के बाद जैतखाम में पूजा अर्चना कर डीजे, धूमाल के साथ शोभायात्रा की शुरुवात की गई।शोभायात्रा के दौरान समाज के युवक-युवतियों व पंथी, अखाड़ा दल द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया। भव्य शोभायात्रा सतनाम भवन ग्राम जरेली से निकलकर ग्राम पेंड्री से होते पेठुलकांपा, केवईया होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल जरेली सतनाम भवन पहुंच रैली संपन्न हुआ। संबोधन में एस. डी. बंजारे ने कहा कि सतनाम आंदोलन के प्रेणता गुरु धासीदास के दिखाए रास्ते को हम सब भूलकर आडम्बर युक्त जीवन जी रहे हैं जबकि हमे सतनाम के रास्ते मे चलते हुए सत्यमार्ग में चलना चाहिए। विधि विशेषज्ञ विनोद कोशले साहब ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर जी संविधान में आरक्षण व उनके उपबंधो को विस्तार से बताया। साथ ही गुरु घासीदास के मनखे मनखे एक समान को शामिल करते हुए नागरिकों को एक समान अधिकार प्रदान किया है। कार्यक्रम का आयोजन सत के अंजोर पंथी पार्टी जरेली व समस्त ग्रामवासी जरेली रहे।इस अवसर पर लोक संस्कृति खेल एवम मानव कल्याण पंथी पार्टी भटगांव ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को टेकराम मिरी, संतोष जांगड़े, डी .पी. पात्रे , एम. एल. टण्डन, समारू भास्कर, नालेश कुर्रे, रुपेंद्र,मोहन लहरी, प्रवीण कुमार कोशले, जीतू गेंदले, लक्ष्मी कांत जडेजा ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात बंजारे,प्रताप बंजारे, रवि टंडन,किशन टंडन,भूपेंद्र बघेल,डॉ विशु भास्कर,डॉ श्यामू भास्कर,चंद्रकुमार खाण्डे, श्यामनाथ टंडन,लखन भास्कर,संतोष भास्कर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेश कुर्रे ने किया।