*सेवानिवृत्त होने पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को दी गई विदाई

*सेवानिवृत्त होने पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को दी गई विदाई

मुंगेली । समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक शारदा जायसवाल को अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। कलेक्टर  राहुल देव ने उपसंचालक जायसवाल को कलेक्टर निवास में पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि जायसवाल ने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने शासकीय सेवा के कार्यकाल को पूरा किया है व अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।