*मुंगेली। 663 मतदान दलों को कलेक्टर और एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना* *सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक होगा मतदान
मुंगेली । लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले के 663 मतदान केन्द्रों में 07 मई को मतदान कराने मतदान दलों को सामाग्री वितरण कर केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मतदान दलों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी और अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने प्रोत्साहित किया। मतदान दल भी उत्साह के साथ अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए रवाना हुए।
इससे पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों से चेकलिस्ट अनुसार सामग्री प्राप्ति की जानकारी ली। साथ ही उनके जिम्मेदारी और दायित्व के बारे में पूछा और आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली के-279 मतदान केंद्रों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-29 बिल्हा विधानसभा के-120 मतदान केंद्रों और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी के 264 मतदान केंद्रों में सुबह 07 बजे से प्रारंभ होकर शाम 06 बजे तक मतदान चलेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, दोनों विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी मौजूद रहे।