*छत्तीसगढ़ नेटबॉल 19 वर्ष बालिका की टीम ने जीता "ब्रॉन्ज मेडल"* _मुंगेली जिले से मदकू स्कूल के विद्यार्थी भी सम्मिलित रहे राज्य टीम में_
पथरिया - 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 के अंतर्गत विगत दिनों रेवाड़ी (हरियाणा) में नेटबॉल बालक/बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे छत्तीसगढ़ की 19 वर्ष बालिका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ के लिए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ।
छत्तीसगढ़ टीम के मुख्य दल प्रबंधक एवं प्रशिक्षक शरद पंसारी ने बताया की छत्तीसगढ़ की 19 वर्ष बालक बालिका की दोनों टीमें अपने पुल के लीग मैच में सभी को हराकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। 19 वर्ष बालक टीम ने अपने पुल सी में रहते हुए मध्यप्रदेश को 10- 20 से तथा तेलंगाना को 5- 10 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में विद्या भारती को 1- 15 से हराकर सेमी फाइनल में दिल्ली से हारकर हार्ड लाईन मैच में पंजाब से 14 - 18 से हार गई जिससे चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा ।
19 वर्ष बालिका टीम ने पुल बी में रहते हुए डी ए व्ही को 7- 16 से तथा चंडीगढ़ को 9 - 21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 9 - 21 से हराकर सेमीफाइनल में दिल्ली से 11 - 13 से हार गई तथा हार्ड लाईन मैच में केरल को 27- 31 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया । छत्तीसगढ़ टीम में अंचल के खिलाड़ियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा 19 वर्ष बालक टीम में कृष्णा कुमार कुर्रे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू (मुंगेली), सूरज साहू, भीषम ध्रुव, वीरेंद्र साहू, सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा, लालाराम यादव शिवलाल मेहता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा, मेराज खान गुरुकुल स्कूल भाटापारा, के अलावा सागर धमतरी, सौरभ रजक, देव रजक बिलासपुर,राजबहादुर दुर्ग, टिकेश्वर बेमेतरा टीम में शामिल थे । बालिका वर्ग में सर्वाधिक 6 खिलाड़ी बलौदाबाजार - भाटापारा जिला से टीम में शामिल हुए जिसमें केवरा यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू (मुंगेली), गायत्री साहू, राजकुमारी भारती, टनिसा साहू, रागिनी साहू सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा, चंचल यदु शिवलाल मेहता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा, तनीशा नामदेव गुरुकुल स्कूल भाटापारा, झरना धमतरी, साक्षी वर्मा सेवांर (बिलासपुर), तुलसी मानिकपुरी कोरबा, कृष्णा चंद्राकर दुर्ग, कृषि राजपुत राजनांदगांव से टीम में शामिल थी । कोच और मेनेजर निर्मल जांगड़े व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू एवं राजनंदिनी निराला व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगांव थी । इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली सी.के.घृतलहरे, सहायक जिला परियोजना अधिकारी अजय नाथ, प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी (स्कूल शिक्षा) विजय कुमार वर्मा , वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी एस बेदी, सहायक एबीईओ रविपाल राठौर, यतेन्द्र भास्कर, नाथूराम ध्रुव, नोडल प्राचार्य एस पी उपाध्याय बैतलपुर, प्रभारी प्राचार्य शंकर लाल साहू मदकू , विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी एवं वरिष्ठ स्पोर्ट्स टीचर अशोक यादव , संकुल शैक्षिक समन्वयक दयाराम यादव एवं शाला परिवार मदकू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी ।