गणेशोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

गणेशोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

पथरिया -तीज-त्योहारों के चलते दिन रविवार की शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में गणेश चतुर्थी पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियो ने शांति सौहार्द्र रखने की बात कहते हुए नगर में हुए अतिक्रमण की भी चर्चा की।साथ ही बैठक मे आये जनप्रतिनिधियो ने कहा की गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नदी एंव एनिकट पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।चिन्हकित तालाबों पर ही  एंव एक ही दिन मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। साथ ही रात 10 बजे के बाद डीजे एंव साउंड बॉक्स  चलाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुम्भकार ने गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाले सदस्यों को  पंडाल में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने एंव बिच सड़क पर पंडाल नहीं बनाने की बात कही।  इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जसपाल छाबड़ा, पूर्व व्यपारी संघ अध्यक्ष शंकर सोनी, पूर्व नगर पंचायत उपध्यक्ष उमेश यादव, पार्षद मनीष यादव, दीपक साहू,  धर्मेन्द्र श्रीवास, सम्पत जायसवाल, सासंद प्रतिनिधि बलराम जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि  राघवेंद्र वैष्णव, पत्रकार ओमू दिवान, रवि निर्मलकर, मोंटू जायसवाल, एंव दिलहरण गोयल, रवि राठोर, निक्कू जायसवाल, उपस्थित रहे।