*जिले के 663 मतदान केन्द्रों में 2600 से अधिक मतदान कर्मी कराएंगे मतदान*

*जिले के 663 मतदान केन्द्रों में 2600 से अधिक मतदान कर्मी कराएंगे मतदान*

मुंगेली । लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के 659 मतदान केन्द्रों एवं 04 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 663 मतदान केन्द्रों में 07 मई को सुबह 07 बजे से मतदान प्रारंभ होकर शाम 06 बजे तक चलेगी। इस दौरान जिले के 05 लाख 98 हजार से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन एवं सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई गई है। 663 मतदान केन्द्रों के लिए 2600 से अधिक मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केन्द्रों में 500 से अधिक होमगार्ड, सुरक्षा बल एवं पुलिस तैनात किए गए हैं। 330 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। विधानसभा निर्वाचन की तरह लोकसभा निर्वाचन में भी 200 से अधिक वाहनों की व्यवस्था की गई है।

*चार हजार से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

          कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत चार हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। ऐसे मतदाता जिन्होंने विधानसभा निर्वाचन में मतदान नहीं किया था, उनकी लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। पलायन किए मजदूरों को मतदान के लिए वापस बुलाने विडियो काल का उपयोग किया गया। जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला। जिले में 08 हजार से अधिक पलायन किए मतदाताओं की वापसी भी हुई। जिनका तिलक लगाकर व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इसके अलावा विभिन्न वर्ग, समुदाय के जरिए भी मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया गया।

*मतदान दिवस को मतदान केन्द्रों में होगी विशेष सुविधा*

           कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के मतदाताओं की सुविधा एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पर्याप्त पेयजल, पंखा एवं कूलर के साथ विश्राम कक्ष की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठजनों, गर्भवती महिलाओं तथा दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्रों मंे विशेष सुविधा दी जाएगी। उनके लिए पृथक से कतार लगाया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता संगवारी की ड्यटी लगाई गई है, जो मतदाताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

*जिले के 40 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा होगी संचालित*

         लोकसभा निर्वाचन में जिले के 40 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा संचालित होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा मुंगेली एवं लोरमी अंतर्गत 15-15 और बिल्हा विधानसभा में 10 महिला प्रबंधित संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें पीठासीन से लेकर मतदान अधिकारी-कर्मचारी सभी महिलाएं होंगी। मुंगेली विधानसभा अंतर्गत नगरपालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल रूम नम्बर 01 एवं रूम नम्बर 02, कला केन्द्र रूम नम्बर 02, नगर पालिका प्रायमरी स्कूल, बी. आर. साव स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल रूम नम्बर 01 एवं रूम नम्बर 02, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा रूम नम्बर 01 एवं रूम नम्बर 03, आगर उच्चतर माध्यमिक शाला दाउपारा, प्राथमिक शाला भवन सुरदा, प्राथमिक शाला भवन सुरीघाट, प्राथमिक शाला भवन करही रूम नम्बर 01 एवं रूम नम्बर 02, प्राथमिक शाला भवन रामगढ़ रूम नम्बर 02 और मिडिल स्कूल गीधा में संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।
              इसी प्रकार लोरमी विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन बुधवारा, प्राथमिक शाला भवन बाजारपारा लोरमी, प्राथमिक शाला भवन दक्षिण भाग लोरमी, प्राथमिक शाला भवन रानीगांव लोरमी, मिडिल स्कूल भवन मजगांव लोरमी, कन्या मिडिल स्कूल भवन लोरमी, मिडिल स्कूल भवन सारधा, प्राथमिक शाला भवन झझपुरीकला रूम नम्बर 02, प्राथमिक शाला भवन झाफल, प्राथमिक शाला भवन डिण्डोल, प्राथमिक शाला भवन महरपुर, प्राथमिक शाला भवन नवागांव वेंकट, प्राथमिक शाला भवन विचारपुर, प्राथमिक शाला भवन लालपुर कला, प्राथमिक शाला भवन पैजनिया और बिल्हा विधानसभा अंतर्गत मिडिल स्कूल भवन पथरिया उत्तर भाग, मिडिल स्कूल भवन पथरिया दक्षिण भाग, प्राथमिक शाला भवन चोरभट्ठी रूम नम्बर 01 एवं रूम नम्बर 02, प्राथमिक शाला भवन मोहर सरगांव, ग्राम पंचायत भवन सरगांव, कन्या प्राथमिक शाला भवन सरगांव, मिडिल स्कूल भवन सरगांव रूम नम्बर 01 एवं रूम नम्बर 02 और आंगनबाड़ी केन्द्र खपरी में संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।

*चुनाव चिरई, सेल्फी प्वाइंट एवं रंग बिरंगे गुब्बारों से सजे आदर्श मतदान केंद्र*

            मुंगेली एवं लोरमी दोनों विधानसभा में 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें मुंगेली विधानसभा में बी. आर. साव स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल रूम नम्बर 01 एवं रूम नम्बर 02, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा रूम नम्बर 01 व रूम नम्बर 03 एवं रूम नम्बर 04 तथा प्राथमिक शाला भवन करही रूम नम्बर 02 और लोरमी विधानसभा में प्राथमिक शाला भवन बुधवारा, प्राथमिक शाला भवन दक्षिण भाग लोरमी, प्राथमिक शाला भवन रानीगांव लोरमी, मिडिल स्कूल भवन सारधा और प्राथमिक शाला भवन नवागांव वेंकट को आदर्श मतदान केन्द्र शामिल है। इन मतदान केन्द्रों को वोटर सेल्फी पाइंट, मतदाता जागरूकता फलेक्स बैनर, चुनई-चिरई एवं रंग-बिरंगे गुब्बारों के जरिए आकर्षक स्वरूप दिया गया है। आदर्श मतदान केन्द्र में वेब कैमरा, स्वच्छ पेयजल के साथ शरबत और ओ. आर. एस. घोल, स्वास्थ्य सुविधा, कूलर, पंखे, दिव्यांग मतदाताओं के व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गई है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पुरूष एवं महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग विश्राम कक्ष बनाया गया है। कतार को व्यवस्थित करने क्यू मैनेजर एवं मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता संगवारी की ड्यूटी लगाई गई है।

*05-05 युवा प्रबंधित तथा 01-01 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र*

         मुंगेली एवं लोरमी दोनों विधानसभा में 05-05 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित तथा 01-01 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है, इनमें मुंगेली विधानसभा में शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह, रम्भाबाई शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली, शासकीय प्राथमिक शाला लालाकापा, डॉ. जे. पी. मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुल्हिनबाय तथा प्राथमिक शाला भवन रोहराखुर्द और लोरमी विधानसभा में शासकीय प्राथमिक शाला लाखासार रूम नम्बर 01, प्राथमिक शाला भवन सरईपतेरा रूम नम्बर 02, ग्राम पंचायत भवन गोड़खाम्ही, प्राथमिक शाला भवन लालपुर थाना और प्राथमिक शाला भवन बिजराकापा कला को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मुंगेली विधानसभा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा रूम नम्बर 02 और लोरमी विधानसभा में शासकीय बालक मिडिल स्कूल भवन लोरमी को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है।

*जिले के 663 मतदान केन्द्रों में 05 लाख 98 हजार 633 मतदाता देंगे वोट*

       जिले के कुल 663 मतदान केन्द्रों में 05 लाख 98 हजार 633 मतदाता वोट देंगे, इनमें 03 लाख 03 हजार 468 पुरूष मतदाता, 02 लाख 95 हजार 149 महिला मतदाता तथा थर्ड जेेंडर की संख्या 16 है। विधानसभा मुंगेली अंतर्गत 02 लाख 58 हजार 496, विधानसभा लोरमी अंतर्गत 02 लाख 33 हजार 531 और विधानसभा बिल्हा (01 से 118) अंतर्गत 01 लाख 06 हजार 606 मतदाता शामिल हैं।

*मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए 04 सहायक मतदान केन्द्र*

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोरमी एवं बिल्हा विधानसभा में 02-02 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। लोरमी विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 98 प्राथमिक शाला भवन राम्हेपुर में 1500 से अधिक जनसंख्या होने के कारण 98 (क) आंगनबाड़ी भवन वार्ड नम्बर 15 राम्हेपुर लोरमी को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 99 आंगनबाड़ी भवन वार्ड नम्बर 14 राम्हेपुर लोरमी का सहायक मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी भवन वार्ड नम्बर 14 क्रमांक प्प् राम्हेपुर लोरमी को बनाया गया है। बिल्हा विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 27 शासकीय प्राथमिक शाला चोरभट्ठी कक्ष क्रमांक 01 का सहायक मतदान केन्द्र अतिरिक्त कक्ष क्रमांक 02 और मतदान केन्द्र क्रमांक 104 शासकीय प्राथमिक शाला भवन कन्या का सहायक मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्ष क्रमांक 01 सरगांव को बनाया गया है।

*मतदान केन्द्रों में इन पहचान पत्रों से कर सकते हैं मतदान*

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान आदि दस्तावेजों में से किसी भी एक को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सुविधा केंद्र बनाए गए हैं कोई भी मतदाता सुविधा केंद्र में जाकर बी.एल.ओ. से संपर्क कर आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है और पहचान पत्र के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

*एप के जरिए ले सकते हैं निर्वाचन संबंधी सुविधा का लाभ*

       निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को एप के जरिए विभिन्न सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मतदाता घर बैठे मोबाईल एप के माध्यम से इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक) नम्बर डाल कर बहुत ही आसानी से अपने विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक पता कर सकते हैं। सी-विजिल एप के जरिए आम नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को सीधे निर्वाचन आयोग को भेज सकता है। सक्षम एप के जरिए दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर टर्न ऑउट एप का उपयोग कर मतदान के दिन आम नागरिक मतदान की जानकारी पल-प्रतिपल देख सकते हैं। इस एप के जरिए राज्य के किसी भी कोने के नागरिक वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं। नो योर कैंडिडेट (केवायसी) एप के माध्यम से मतदाता निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप से मतदाताओं को निर्वाचन के लिए सही प्रत्याशी का चयन करने में मदद मिलती है।

*कलेक्टर एवं एसएसपी ने मतदाताओं से शत-प्रतिशत भागीदारी की अपील*

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में ‘‘शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संकल्प लिया गया है। उन्होंने इस संकल्प को पूरा करने जिले के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। कलेक्टर देव ने लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के मतदाताओं को शुभकामनाएं दी।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल ने कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदातागण अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण है, अतः मतदाता निर्भीक होकर तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से प्रयोग करें और ‘‘शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ के लक्ष्य प्राप्त करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।