*मतदान केन्द्रों में होगी प्रतीक्षा कक्ष, कतार में खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा इंतजार

*मतदान केन्द्रों में होगी प्रतीक्षा कक्ष, कतार में खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा इंतजार

मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को 07 मई को मतदान के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रत्येक प्रतीक्षा कक्ष में क्यू मैनेजर की व्यवस्था की गई है, जो क्रम के अनुसार मतदाताओं को मतदान करने भेजेंगे। प्रतीक्षा कक्ष में बैठने के लिए कुर्सी एवं पीने के पानी के साथ यथासंभव पंखा एवं कूलर के साथ निर्वाचन आयोग के गाइडलाईन के अनुरूप आधारभूत व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। केन्द्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए वोटर सहायता केन्द्र भी स्थापित किया गया है। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैम्प आदि व्यवस्था भी की जाएगी। जिले के दिव्यांग मतदाता, जो अपने घर से मतदान केन्द्र तक जाना चाहते हैं, उनके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग मतदाता रथ भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए सक्षम एप में जाकर पंजीयन करना होगा।