*मतदान ड्यूटी में अनुपस्थित सहायक शिक्षक निलंबित*
मुंगेली । विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला हिन्छापुरी के सहायक शिक्षक श्री मनीष मिंज को मतदान ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान ड्यूटी में अनुपस्थित सहायक शिक्षक श्री मिंज की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर श्री मिंज को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मिंज को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी और उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पथरिया होगा। उन्होंने बताया कि श्री मिंज का ड्यूटी मतदान अधिकारी क्रमांक 02 के रूप में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 - मुंगेली ( अ.जा.) में लगाई गई थी, लेकिन 27 अप्रैल को द्वितीय प्रशिक्षण अनुपस्थित होना पाया गया। साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पथरिया से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार श्री मनीष मिंज बिना पूर्व सूचना के 18 मार्च से आज दिनांक तक अनुपस्थित होना दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षक श्री मिंज को लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।