*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ* *मुंगेली जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ*  *मुंगेली जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायपुर/मुंगेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय को राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री के रूप में अरूण साव एवं  विजय शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्रीमंडल के सदस्यगण, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रीगण तथा राज्य के अनेक जिलों से विशिष्ट व्यक्तियों के साथ भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 
      मुख्यमंत्री श्री साय के शपथ ग्रहण के दौरान जिला कलेक्टोरेट मुंगेली स्थित जनदर्शन कक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर  राहुल देव, वनमंडलाधिकारी  सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर  विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।