नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, लाखों रुपये का तस्करी वाला गांजा बरामद
पथरिया - नशे के खिलाफ मुंगेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गांजा तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को पकड़कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल के निर्देशन एंव एडिशसन एसपी पंकज पटेल के निर्देश पर दिन शनिवार को सरगांव मुंगेली पुलिस को गांजा तस्करो को घेराबंदी कर पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली है।
इन आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा मे गांजा और एक मोटरसायकल जप्त कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिन शनिवार को मुखबिर से सुचना मिली की लोगो के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर क्षेत्र मे बिक्री करने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस द्वारा मदवानी खैरा रोड के पास पकड़ लिया गया।
जहाँ आरोपी दिनेश तिवारी पिता सांकटा तिवारी टिकरापारा बिलासपुर हामु चोरभट्टी पथरिया, बेदोबोरो पात्रा पिता उज्ज्वल ग्राम सुलेसूर उड़ीसा, सुदम बेहरा पिता अरुण बेहरा ग्राम मोहनगिरी उड़ीसा, कुलधर राणा पिता सत्यनारायण ग्राम जूनागँव उड़ीसा, के पास कुल 12.410 किलोग्राम अवैध पदार्थ गांजा जिसकी क़ीमत 124000 के साथ एक मोटरसायकल जप्त किया गया है। उक्त मामले मे पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।