बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने अधिकारियों के विभागीय काम-काज की ली समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा- शासन की योजनाओं पर क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो
पथरिया:- प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत सभी विभागों और ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायको की बैठक स्थानीय जनपद पंचायत पथरिया के मीटिंग हॉल गोल भवन में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यो की समीक्षा किया, विधायक कौशिक ने एसडीएम से लेकर जनपद पंचायत सीईओ को विकास कार्यो में तेजी लाने की बात कही, बैठक में विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्र की योजना के सफल क्रियान्वयन हो, प्रदेश में बने विभिन्न योजनाओं के लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, किसी मे कार्यो में कोताही बरतने पर अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहे, प्रदेश की विष्णुदेव सरकार आम नागरिकों के सविधाओं का पूरा ध्यान रखा है, और उसको लाभ दिलाने पूरा सरकारी अमला लग जाना चाहिए, सभी पंचायत में निर्माण पूर्ण हुआ है, इसकी राशि जल्द आहरण करे, जहाँ विकास होना है उसे प्रगति पर ले जाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द घरो का निर्माण हो, और उनके किश्तों की राशि जल्दी मिले, जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में नल से जल आने प्रारम्भ हो इसकी चिंता विभाग के लोग करे, आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार के कार्यो में ढेरों नही होनी चाहिए प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबंध है!
इस मौके पर पथरिया एसडीएम बी आर ठाकुर,जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप प्रधान, सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संग ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव उपस्थित रहे।
बैठक मे जिला महामंत्री मुंगेली
निश्चल गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्याय जगदीश वर्मा, सभापति दीपिका चंद्र शेखर कौशिक, हरीशंकर वर्मा मण्डल अध्यक्ष पथरिया, कैलाश सिंह ठाकुर मण्डल अध्यक्ष सरगाँव,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा,अनिल दुबे, विजय चेलक, नेमीन राजपूत, ललित राजपूत, गणेश सोनी, टीकाराम वर्मा, रघुनन्दन कर्मकार,रघु वैष्णव,ओमू दीवान, टिका राम वर्मा, प्रमोद साहू तुकाराम मरावी, मोंटू जायसवाल, गया डडसेना,