नगर के महामाया मंदिरो मे 636 मनोकामना ज्योति कलश दीप प्रज्वलित, चोरभट्टी में 16 वर्षीय बालक सुना रहे भक्तो को भागवत कथा

नगर के महामाया मंदिरो मे  636 मनोकामना ज्योति कलश दीप प्रज्वलित,  चोरभट्टी में  16 वर्षीय बालक  सुना रहे  भक्तो को भागवत कथा

पथरिया -  नगर के प्राचीन मा महामाया मंदिर पथरिया एंव चोरभट्टी महामाया मंदिर मे चैत्र नवरात्र पर्व पर श्रद्धालु भक्त गणो के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है जिसमे छत्तीसगढ के उप मुख्य मंत्री अरूण साव , पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एंव क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक , बिलासपुर लोक सभा भा ज पा प्रत्याशी तोखन साहू  के द्वारा भी ज्योति कलश प्रज्वलित हुआ है,पर्व को उत्साहपूर्ण मनाया जा रहा है पथरिया महामाया मंदिर मे मनोकामना ज्योति कलश 361 एंव  चोरभट्टी माहामाया मंदिर मे 275 दीप  सभी भक्तो के सहयोग से प्रज्वलित हुआ है

चैत्र नवरात्रि पर इस वर्ष विशेष पूजा के साथ चोर भट्टी महामाया मंदिर में देवी भागवत प्रारंभ का आयोजन किया जा गया है। 
नगर में आज से नवरात्रि प्रारंभ होने से मंदिर में भक्तों के कलश दीप प्रज्वलित किए गए साथ ही भक्तों ने 9 दिन का उपवास भी रखा भक्तों द्वारा वांछित फल प्राप्ति हेतु नवदुर्गा पूजा के साथ ही विभिन्न मंदिरों में आस्था के दीप जले वही नगर के महामाया मंदिर चोरभट्टी में 16 वर्षीय पंडित युवराज तिवारी द्वारा देवी भागवत प्रारंभ किया गया सुबह ज्योति कलश यात्रा के साथ ही भागवत कथा प्रारंभ हुई कथा के प्रारंभ में भगवान श्री कृष्ण एवं जामवंत की कथा के साथ प्रारंभ करते नवरात्रि में नौ देवियों एवं उपवास के महत्व पर भक्तों को जानकारी दी। साथ नगर के आगर नदी तट दुर्गा मंदिर पर आस्था के   24  ज्योति कलश मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए।