*खुड़िया में 10 जनवरी को मेगा शिविर हेतु कलेक्टर ने सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी
मुंगेली । विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया में 10 जनवरी को मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। उन्होने कहा कि ग्राम खुड़िया में आयोजित होने वाले मेगा शिविर के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे सभी अधिकारी सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने स्वप्रेरित होकर कार्य करें। शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना है।
कलेक्टर ने शिविर स्थल में वनांचल ग्राम के हितग्राहियों को उनके गांव से खुड़िया तक लानेे, स्वल्पाहार, पेयजल, अस्थायी मोबाईल बायो शौचालय, टेंट व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम एवं माईक, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा, दवाईयां, एम्बुलेंस, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के मनोरंजन हेतु खेलकूद गतिविधि, शिविर में हितग्राहियों को सामग्री वितरण, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और हाई स्पीड इंटरनेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर पार्वती पटेल एवं श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*शिविर में इन विभागों द्वारा लगाया जाएगा स्टाल, हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित*
शिविर में महिला एवं बाल विकास द्वारा मातृवंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान कार्ड, चिप्स द्वारा आधार कार्ड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पीएम आवास योजना, आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा विभागीय स्टाल, खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्ड, पी. एम. उज्जवला योजना, वन विभाग द्वारा विभागीय स्टाल, श्रम एव उद्योग विभाग द्वारा पी. एम. विश्वकर्मा योजना, सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन संबंधी, कृषि विभाग द्वारा विभागीय स्टाल, पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय स्टाल एवं हितग्राहियों को सामग्री वितरण, उद्यान, मत्स्य पालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, विद्युत, रोजगार-आजीविका, राजस्व तथा शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय स्टाल लगाया जाएगा और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसी तरह अग्रणी शाखा प्रबंधक द्वारा जनधन खाता, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं सुरक्षा बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी।