*लोकसभा निर्वाचन 2024* *स्वास्थ्य शिविर लगाकर वनांचल के मतदाताओं को किया गया जागरूक

*लोकसभा निर्वाचन 2024*  *स्वास्थ्य शिविर लगाकर वनांचल के मतदाताओं को किया गया जागरूक

मुंगेली । लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत वनांचल ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के वनांचल ग्राम अचानकमार एवं छपरवा में मतदाता जागरूकता सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने प्रेरित करते हुए 68 मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया और उन्हें शत-प्रतिशत मतदान के लिये शपथ दिलाई गई। साथ ही मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। 
         गौरतलब है कि जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोकसभा निर्वाचन में जिले से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में पोषण दिवस में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने शपथ दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत 52 उप स्वास्थ्य केंद्रों और विकासखंड पथरिया अंतर्गत 26 उपस्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण किया गया। इस दौरान मतदाता जागरुकता अभियान के तहत लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।