*चंदखुरी में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया गया प्रोत्साहित
पथरिया - विकासखंड के ग्राम चंदखुरी में विकासखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार एसडीएम पथरिया बी. आर. ठाकुर ने लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई और ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संदेश दिया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम चंद्रखुरी में मतदाता जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, मेहंदी, रंगोली और सेल्फी प्रतियोगिता सहित विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही 07 मई को लोकसभा निर्वाचन में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप प्रधान एंव नायब तहसीलदार सरगांव के साथ चंदखुरी सरपंच सचिव सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।