पंचायत विकास कार्य मे लापरवाही करना सरपंच को पड़ा भारी, धारा 40 के तहत एसडीएम ने सरपंच को पद से हटाया

पंचायत  विकास कार्य मे लापरवाही करना सरपंच को पड़ा भारी,  धारा 40 के तहत एसडीएम ने सरपंच को पद से हटाया

पथरिया -  विकास खंड के अंतर्गत एक सरपंच को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों मे लापरवाही करना सरपंच को भारी पड़ गया।
ग्राम मदकू के सरंपच माखन बंजारे पर बड़ी कार्यवाही हुई है। एसडीएम पथरिया बी आर ठाकुर ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा -40 के तहत पद से हटाने का आदेश पारित किया हैं। जिसके कारण संरपंच ग्राम मदकू का पद आकस्मिक रूप से रिक्त हो गया है


बताया जा रहा है की सरपंच द्वारा पंचायत मे वित्तीय अनियमितता एंव शासकीय कार्य मे घोर लापरवाही के कारण  सरपंच को  उनके पद से दिनांक 13.03.2024 को पद से हटाने की कार्यावही की गई  ।