एक तारिक,एक घंटा, एक साथ स्वछता अभियान के तहत नगर एंव स्कुल के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
पथरिया - 9 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया। प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की।जहाँ नागरिकों ने
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिन रविवार को नगर पंचायत पथरिया कार्यायल में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली के द्वारा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें डीएवी स्कूल के बच्चों के द्वारा नगर मे रैली निकाल कर स्वच्छता की जानकारी दी साथ ही नाटक, नुक्कड भी किया। स्वच्छता के निर्दोषों की तहत तख्ती लिए बच्चे रैली में शामिल हुए।
इस अभियान मे उपस्थित जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने कहा की स्वच्छता झाड़ू पोछा ही नहीं मन से भी स्वच्छता का संकल्प ले स्वच्छता से ही करोड़ों जैसे गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है । कार्यक्रम में पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने स्वच्छता दीदी को नमन करते हुए पखवाड़े पर नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ने कहा की पथरिया नगर पहले से काफी स्वच्छ और सुंदर हो रहा है उन्होंने स्वच्छता में लगे कर्मचारियों को इसका श्रेय देते हुए बधाई दी एवं नगर वासियों से स्वच्छता बनाए रखने बात कही। स्वछता अभियान कार्यक्रम मे निश्चल गुप्ता , घनश्याम वर्मा , जसपाल सिंह छाबड़ा,नगर पंचायत सीएमओ अमरेश सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल छात्र छात्राएं,शिक्षक आशीष, खगेन्द्र, गीता राम, विनोद, दामिनी, नंदनी, अश्वनी,एंव विभिन्न नगरवासी उपस्थित रहे।