मां शीतला विद्या मंदिर विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव सम्मान समारोह
पथरिया - मां शीतला विद्या मंदिर टोनीचुवा कंचनपुर एंव कुकुसदा के तत्वाधान में वार्षिक उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एम एस ध्रुव सेवानिवृत्ति व्याख्याता रहे। आयोजन का प्रारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। जिसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग ग्रुप डांस,एकल नृत्य, भाषण, कविता के माध्यम से सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिक जनों को आंन्दित किया गया बच्चों ने बहुत ही सुर्खियां बटोरी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एस ध्रुव ने कहा की ग्रामीण परिवेश में होने के बावजूद सभी बच्चों में शिक्षा के साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास होने की बात कही साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम अवतार जायसवाल ने विद्यालय परिवार को बधाई संदेश दिया।
साथ ही विशिष्ट अतिथि नर्बद कश्यप अशासकीय विद्यालय संचालक संघ जिला मुंगेली अध्यक्ष अपने उद्बोधन में बच्चों एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को नियमित रूप से विद्यालय प्रबंधन पर जोर दिया गया । मां शीतला विद्या मंदिर टोनहीचूवा कंचनपुर की शिक्षिका कु.स्टेला दयाल को बेस्ट टीचर की खिताब से नवाजा गया।
एंव कु.अंशिका दयाल को बेस्ट मैनेजमेंट के लिए सम्मान दिया गया। बेस्ट स्टूडेंट कु.आस्मा यादव बने। मां शीतला विद्या मंदिर कुकुसदा की शिक्षिका कु.पूजा निषाद एवं लक्ष्मीन साहू को संयुक्त रूप से बेस्ट टीचर की खिताब से नवाजा गया बेस्ट मैनेजमेंट के लिए श्याम कुमार जगत के लिए सम्मान किया गया। बेस्ट स्टूडेंट कु.दीपा पाल बने।विशिष्ट अतिथि बलराम जानू, रामनरेश धनकर , मदनलाल पटेल , लक्ष्नलक्ष्मण यादव सरपंच कंचनपुर, कलेश्वर साहू , छेदु मरकाम, नूतनलोचन सिन्हा, राजेन्द्र ध्रुव, संदीप कुर्रे, रामचरण जायसवाल, शोभा राम, नारायण,मानू पाटले जी, रामकुमार नेताम, संदीप बंजारे, यशंवत जगत, लकड़ा सर , पिन्टू साहू एवं मां शीतला विद्या मंदिर कंचनपुर प्राचार्य रितु जायसवाल मां शीतला विद्या मंदिर कुकुसदा के प्राचार्य गौकरण प्रसाद जायसवाल एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाये व ग्रामीण जनों की उपस्थिति रहें।