राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ को रजत पदक

राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे  छत्तीसगढ़ को रजत पदक

मुंगेली - 68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता लुधियाना (पंजाब) में छत्तीसगढ़ राज्य की नेटबॉल टीम 17 वर्ष बालक एवं बालिका दोनों टीमें फायनल में पहुंचे एवं मेजबान पंजाब राज्य की टीम से पराजित होकर द्वितीय स्थान के साथ रजत पदक प्राप्त किए*।
*राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता नेटबॉल बालक बालिका अंडर 17 वर्ष का आयोजन लुधियाना (पंजाब )  में 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य नेटबॉल की टीम में शामिल बिलासपुर संभाग से मुंगेली जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किए**मुंगेली जिले के लिए गौरव की बात है कि मदकू के खिलाड़ी व्यायाम शिक्षक निर्मल जांगड़े के मार्गदर्शन में नेटबॉल मे जिला,संभाग ,राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष चयनित होकर पदक प्राप्त करते हैं। टीम मे मदकू से साहिद पाटले, चंदन पाटले, राजा पाटले, मोगरा यादव, ज्योति सेन, सौम्या राय शामिल रहे। जिला शिक्षा अधिकारी सी के घृतलहरे, सहायक जिला परियोजना अधिकारी अजय नाथ, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी संजय पॉल, सहायक क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया पी एस बेदी, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक एवं विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी अशोक यादव, संस्था प्रमुख शंकर लाल साहू, संकुल समन्वयक दयाराम यादव, शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए हैं*