स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल मे मनाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
पथरिया -स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया जिला मुंगेली में 17.01.2024 को ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’ मनाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा सड़क जागरूकता के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर गोदग्राम बरछा में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गई और चौक चौराहें पर ग्राम के लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय स्वयं सेवकों द्वारा बताया गया एवं कार्यक्रम आधिकारी प्रांशु बंजारे ने लोगों को शपथ दिलाई गई कि सदैव प्रशासन की परिवहन नियमों का पालन करना , शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना , बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना , 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को बिना लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाना, सड़क पर सदैव बायां हाथ की तरफ से चलना, ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करना आदि। आगे उन्होंने बताया कि हर साल 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। हर दिन सड़क पर कई दुर्घटनाएं होती हैं। इसमें बहुत से लोगों की मौत हो जाती है और कई लोग घायल हो जाते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करना है। सड़क पर पैदल चलते हुए या वाहन चलाते समय किसी तरह की भी लापरवाही खतरनाक होती हैं। ऐसा करने से केवल उन्हें ही नहीं बल्कि आप-पास के लोगों को भी घटना का शिकार होना पड़ता है। इसलिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाया जाता है। वर्ष 2024 का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का थीम है – “सड़क सुरक्षा नायक बनें”। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल पीटीआई श्री शशांक शुक्ला ने सहयोग प्रदान किया।