तीन सूत्रीय मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

तीन सूत्रीय मांग को लेकर  अधिवक्ता संघ ने  मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

पथरिया - नगर के तहसील अधिवक्ता संघ ने दिन शुक्रवार को राज्यस्तरीय  एक दिवशीय साकेतिक रैली प्रदर्शन किया गया ।जहा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ उच्च न्ययालय अधिवक्ता संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य एडव्होकेट प्रोडक्शन एक्ट लागू करने , मृत्यु दावा राशि 10 लाख रुपये  करने एंव सामुहिक  जीवन बीमा लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी एक दिवशीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के पपत्र दिनांक 9 ,8,2023 के परिपालन में अधिवक्ता संघ  तहसील पथरिया के द्वारा दिन शुक्रवार को एक दिवशीय सांकेतिक  धरना प्रदर्शन कर  तीन सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पथरिया को ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन देने वाले अधिवक्ता संघ सरंक्षक दिलीप कौशिक , संरक्षक रघुनन्दन कर्माकर , बीएम शुक्ला , अध्यक्ष श्रवण राजपूत , उपाध्यक्ष कमलेश गोस्वामी , राधेश्याम साहू , सचिव प्रमिला टंडन , कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार , सहसचिव सतीश चुर्वेदी , प्रेम भार्गव , एंव समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।