*भारतीय जनता पार्टी पथरिया मंडल की कामकाजी संगठनात्मक बैठक संपन्न,कौशिक ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश*

*भारतीय जनता पार्टी पथरिया मंडल की कामकाजी संगठनात्मक बैठक संपन्न,कौशिक ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश*


 पथरिया ।भारतीय जनता पार्टी बिल्हा विधानसभा अंतर्गत पथरिया मंडल का कामकाजी, संगठनात्मक  बैठक नगर के  रेस्ट हाउस पथरिया में आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। बैठक के स्वागत भाषण में मण्ड अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विषयों को लेकर जानकारी साझा करते हुए बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । उसके बाद  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक एवं प्रधानमंत्री  मन की बात के प्रदेश संयोजक रामू रोहरा  ने अपने अपने उतबोधन से कार्यकताओं मे जोश भरा । बैठक को संबोधित करते हुए विधायक धरम लाल कौशिक ने  कहा कि 30 मई  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण कर रही है। इस अवसर पर 30 मई से 30 जून 2023 तक भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी जिला, मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ पर आयोजित किए जाएंगे तथा विशेष जनसम्पर्क अभियान लोकसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत विशेष जनसम्पर्क अभियान के द्वारा केंद्र सरकार की नीतियां, उपलब्धियों एवं पिछली छ.ग. भाजपा सरकार द्वारा  15 साल मे किये गए जनहित कार्यो से आमजनों को अवगत कराया जाएगा  ।इसके साथ ही  कांग्रेस की राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को जन-जन तक पहुचाने का कार्य होना है। मन के बात के प्रदेश संयोजक रामू रोहरा ने कहा कि प्रेसवार्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन एवं परिचर्चा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योगा दिवस, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीसी, बूथ स्तरीय, घर-घर सम्पर्क का कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम को जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने भी सम्बोधित किया । मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने आभार व्यक्त किया ।बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंजू सिंह राजपूत , जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, सांसद प्रतनिधि बलराम जायसवाल जानू ,जनपद अध्यक्ष रिंकु सिंह,जगदीश वर्मा,सुकदेव वर्मा, विनोद सिंह ठाकुर,,गणेश सोनी जी,  रघुनंदन कर्माकर , विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव ,, बीएल परिहार जी,  उमेश यादव ,  अशोक निर्मलकर ,महेंद्र गुप्ता,  राजेंद्र  युगल सिंह राजपूत , जीवन मरावी ,अर्जुन राजपूत ,, डॉ. कमलेश राजपूत , नईम खान मनीष यादव ,  इंद्रजीत यादव , प्रकाश राय, राकेश श्रीधर,  गंगा राम साहू , तिलकराम यादव जी, राजेश्वर राजपूत ,, डॉ सुभाष पांडे , प्रमोद साहू  सीताराम राजपूत , ,ओंकार साहू ,दुष्यंत कुमार ,, रमेश राजपूत , काशीराम साहू , गुलाब राजपूत ,रामायण सिंह जी, रामस्वरूप साहू जी, पवन निषाद जी, टेकराम वर्मा , मुरीतराम सिंगरौल , निलेश कर्माकर जी, छोटू पाली , कमल यादव ,बाबूलाल यादव , सतानंद यादव , शिवशंकर राजपूत , सालिक राजपूत ,भास्कर राजपूत एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट