*डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ छात्र परिषद का चुनाव

*डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ छात्र परिषद का चुनाव
*डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ छात्र परिषद का चुनाव

पथरिया - नगर के समीप विद्यालय डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली में दिन शनिवार  को  सी सी ए एक्टिविटी के तहत कक्षा एलकेजी से दूसरी तक थंब पेंटिंग प्रतियोगिता ,कक्षा तीसरी से आठवीं तक सेल्फ इंट्रोडक्शन प्रतियोगिता तथा नौवीं से बारहवीं तक स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखी गई थी। साथ ही साथ छात्र परिषद चुनाव का आयोजन किया गया ।जहा कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के सभी छात्र छात्राओं ने अपना-अपना मत दिए जिनमें कक्षा नवमी से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए ।जिनमें हेड ब्वाय के लिए कक्षा बारहवीं के सिद्धार्थ वर्मा और तुषार वर्मा तथा हेड गर्ल के लिए उजमा खान जागृति बंजारे और सत्यभामा , वॉइस हेड ब्वाय के लिए रूपेंद्र यादव और विभव पाल,वॉइस हेड गर्ल के लिए हिमानी राजपूत ,कस्तूरी बरगाह तथा दिशा वाणी ,डिसिप्लिन इंचार्ज ब्वाय तुषार साहू और अभय साहू डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल के लिए जागृति बंजारे और गायत्री वर्मा स्पोर्ट्स इंचार्ज बॉय के लिए नागेश्वर पाटले और गुलशन स्पोर्ट्स इंचार्ज गर्ल के लिए रागिनी ,योगेश्वरी और खुशबू , सीसीए इंचार्ज ब्वाय के लिए गिरीश ठाकुर तथा समीर ठाकुर , सी सी ए इंचार्ज गर्ल सत्यभामा  और सीखा यादव प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए l इस चुनाव के लिए विद्यालय की ओर से 2 दिन पहले नामांकन की प्रक्रिया कराई गई थी तथा प्रतिभागियों के द्वारा चुनाव का प्रचार प्रसार किया गया इससे विद्यालय के सभी बच्चे बहुत उत्साह से भरे हुए थे ।जिसके बाद दिन  शनिवार को यह चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ। इस चुनाव प्रक्रिया में कक्षा छठवीं से 12वीं तक के सभी बच्चों ने अपना अपना वोट दिए इस चुनाव प्रक्रिया से बच्चों में मतदान करने के प्रति जागरूकता पैदा हुई संस्था प्रमुख समीर मंडन ने मतदान की महत्ता समझाने के लिए यह चुनाव प्रक्रिया कराया गया l