संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता संपन्न

संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता संपन्न

सरगांव -संकुल केंद्र चुनचुनिया के तत्वावधान में संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में संकुल क्षेत्र के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के बालक बालिकाओं ने अपनी सहभागिता दी प्रथम दिवस संकुल प्राचार्य श्रीमती निहारिका रामटेक के द्वारा भूमि पूजन कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रथम एवं द्वितीय खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
आयोजन के तृतीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक शाला स्तर पर एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर राखी साहू -प्राथमिक शाला सांवतपुर,समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर पंथी नृत्य -प्राथमिक शाला सल्फा द्वितीय स्थान पर बस्तरिहा नृत्य -प्राथमिक शाला सल्फा, पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चंद्रकुमारी -पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया रही। समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर उमेश्वरी ध्रुव एवं साथी -पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया, द्वितीय स्थान पर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा,हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य -प्रियंका एवं साथी , द्वितीय स्थान पर शारदा एवं साथी -हायर सेकेण्डरी स्कूल चुनचुनिया रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती राजकुमारी नेताम ,सरपंच श्रीमती संतोषी निषाद, संकुल प्राचार्य श्रीमती निहारिका रामटेके के द्वारा शील्ड एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में रामकुमार राजपूत (राज्यपाल शिक्षक सम्मान प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानपाठक ) एवं श्रीमती पूनम शर्मा के द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र कुमार लाल एवं आभार प्रदर्शन सीएसी भगवती प्रसाद मिश्र के द्वारा किया गया।
  खेलकूद प्रतियोगिता में 
100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पवन - प्राथमिक शाला मोतिमपुर,  द्वितीय स्थान पर लोकेश, प्राथमिक शाला सल्फा,100 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम स्थान पर सानिया, प्राथमिक शाला चुनचुनिया, द्वितीय स्थान धृति, प्राथमिक शाला सल्फा , 100 मीटर दौड़ -पूर्व माध्यमिक स्तर में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर मुकेश -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा, द्वितीय स्थान पर शंकर -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर दुर्गेश्वरी, द्वितीय स्थान पर कामनी -पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया,100 मीटर दौड़ हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रथम स्थान पर भानू निषाद, द्वितीय स्थान पर उमेश निषाद, बालिका वर्ग में दिपिका नेताम, द्वितीय स्थान पर रितु निषाद रही।
200 मीटर दौड़ में प्राथमिक शाला स्तर से बालक वर्ग में प्रथम प्रताप -प्राथमिक शाला सांवतपुर , द्वितीय ओंकार- प्राथमिक शाला सांवतपुर बालिका वर्ग में प्रथम अल्का -प्राथमिक शाला मोतिमपुर, द्वितीय स्थान पर पार्वती -प्राथमिक शाला सांवतपुर, पूर्व माध्यमिक स्तर से बालक वर्ग में प्रथम हिमांशु -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा, द्वितीय धनेश्वर -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा, बालिका वर्ग में प्रथम मोजरिका ध्रुव -पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया, द्वितीय ओमेश्वरी -पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया,हायर सेकेण्डरी स्तर पर बालक वर्ग में  प्रथम ईशांत ध्रुव द्वितीय स्थान पर देव कुमार, बालिका वर्ग में  प्रथम दिपिका ,द्वितीय स्थान पर मनोजनी रही
 फुगड़ी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर पूनम ध्रुव -प्राथमिक शाला सांवतपुर, द्वितीय स्थान पर आंचल -प्राथमिक शाला मोतिमपुर, पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर चंदा -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा, द्वितीय स्थान पर तामेश्वरी -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा,हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रथम स्थान पर रितु रही। रस्सीकूद -प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर हिना -प्राथमिक शाला चुनचुनिया, द्वितीय स्थान पर पुष्पा -प्राथमिक शाला सल्फा, पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम तामेश्वरी -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा, द्वितीय सुरजा -पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया,हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रथम सुकवारा, द्वितीय करूणा  रही। बोरा दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम चन्द्रप्रकाश -प्राथमिक शाला मोतिमपुर, द्वितीय समीर श्रीवास -प्राथमिक शाला चुनचुनिया, पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम मुकेश -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा, द्वितीय धनेश्वर -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा रहे।
जलेबी दौड़ प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर पर प्रथम लोकेश -प्राथमिक शाला सल्फा, द्वितीय चन्द्र प्रकाश -प्राथमिक शाला मोतिमपुर, पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम कृष -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा, द्वितीय हिमांशु -पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा रहे। वहीं खो -खो प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला स्तर पर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर प्राथमिक शाला सल्फा द्वितीय स्थान पर प्राथमिक शाला सांवतपुर, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्राथमिक शाला सल्फा, द्वितीय स्थान पर प्राथमिक शाला मोतिमपुर, पूर्व माध्यमिक स्तर पर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया, कबड्डी प्रतियोगिता प्राथमिक शाला स्तर पर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर प्राथमिक शाला सांवतपुर, द्वितीय स्थान पर प्राथमिक शाला चुनचुनिया, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्राथमिक शाला सल्फा द्वितीय स्थान पर प्राथमिक शाला सांवतपुर, पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया, द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा रहे। 
 खेलकूद प्रतियोगिता में मेवा लाल ध्रुव,चुड़ामणी कौशिक,राजेश राजपूत, मनोज कुमार कुर्रे, रमेश कुमार वर्मा,विजय कुमार साहू के द्वारा निर्णायक का कार्य सफलतापूर्वक किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संपत खैरवार, बलदाऊ प्रसाद कौशिक, श्रीमती किरन शर्मा, श्रीमती प्रमिला चतुर्वेदी, श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती पुष्पा निषाद, श्रीमती अनिता लहरे,अमित कुमार खटकर, जेम्स टोप्पो की विशेष भूमिका रही।