*जयंती की तैयारी: कलेक्टर-एसपी पहुंचे लालपुरथाना, 18 दिसंबर के कार्यक्रम हेतु तैयारियों का लिया जायजा*

*जयंती की तैयारी: कलेक्टर-एसपी पहुंचे लालपुरथाना, 18 दिसंबर के कार्यक्रम हेतु तैयारियों का लिया जायजा*

मुंगेली,। जिले में लोरमी विकासखंड के लालपुरथाना में 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का कलेक्टर  राहुल देव और पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने वहां टेंट एवं पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, साफ सफाई, बेरिकेटिंग, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, हेलीपेड व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। 
             कलेक्टर ने कहा कि 18 दिसंबर के पूर्व सभी तैयारी सुनिश्चित हो जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आना चाहिए। पुलिस अधीक्षक  सिंह ने पार्किंग, कारकोड, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक रूट चार्ट आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर  विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम लोरमी  प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।