नवीन थाना प्रभारी ने अवैध शराब बिक्री पर कसा शिकंजा, 35 पाव शराब के साथ युवक गिरफ्तार

नवीन थाना प्रभारी ने अवैध शराब बिक्री पर कसा शिकंजा, 35 पाव शराब के साथ युवक गिरफ्तार

पथरिया -
          थाना पथरिया मे नवीन पदस्थ थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने आते ही अपराधियों को सबक सीखना शुरू कर दिआ हैँ। एसपी चंद्रमोहन सिंह और एसडीओपी नवनीत पाटिल के निर्देशानुसार क्षेत्र मे अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा हैँ। थाना द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन एक युवक शराब की अवैध बिक्री करने 35 पाव देशी शराब लेकर जा रहा था। मुखबिर से सुचना मिलने पर पथरिया कॉलेज के पास घेराबंदी की गई और युवक को धर दबोचा। पूछताछ करने पर मालूम पड़ा कि युवक रामनारायण पाटले पिता लाजन पाटले उम्र 24वर्ष ग्राम डिघोरा का रहने वाला हैँ। जिसके पास से 35 पाव सफ़ेद मंदिरा का परिवहन किया जा रहा था। मौके से युवक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त किया गया और आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(2)59 क अंतर्गत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,रोशन टंडन, अजय चंद्राकर, धर्मेन्द्र  यादव , राजतिलक बंजारे, वीरेंद्र खुटे की सक्रिय भागीदारी रही।