स्कुल मे मनाया गया स्वामी आत्मानंद की जयंती

स्कुल मे मनाया गया स्वामी आत्मानंद की जयंती

पथरिया -स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया में आज दिनांक 06.10.2023 को स्वामी आत्मानंद जी की जयंती मनाई गई, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं विद्यालय के सभी छात्र–छात्राओं ने सहभागिता निभाई। छात्रों संबोधित करते हुए स्कूल प्राचार्य श्री टंडन ने बताया कि स्वामी आत्मानंद जी की जीवनी कितनी प्रेरक और सीख देने वाली है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों का स्वामी आत्मानन्द पर गहरा असर था, जिससे उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में बिता दिया। मठ और आश्रम स्थापित करने के लिए एकत्र की गई राशि उन्होंने अकाल पीडि़तों की सेवा और राहत काम के लिए खर्च कर दी थी। उन्होंने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम में उच्च स्तरीय शिक्षा केन्द्र की स्थापना की। उन्होंने आदिवासियों के सम्मान एवं उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए अबुझमाड़ प्रकल्प की स्थापना की। नारायणपुर में वनवासी सेवा केंद्र प्रारम्भ कर वनवासियों की दशा और दिशा सुधारने के प्रयास किए। एक संत में जो गुण होने चाहिए वे सभी आत्मानंद जी में थे। उक्त कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण उपस्थिति रही। अंत में वरिष्ठ व्याख्याता सुधा सिंह ने स्वामी जी के व्यवतित्व को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हुए आभार प्रकट किया।